Home #Katihar rail mandal नए डीआरएम ने दिया योगदान।

नए डीआरएम ने दिया योगदान।

7
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत नए डीआरएम किरेंन्द्र नारहा ने मंगलवार को योगदान दिए।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किरेंन्द्र नारहा 1996 बैच के आईआरएसई रेल अधिकारी है। जो काफी लोकप्रिय और अनुभवी रेल अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे साउथ ईस्टर्न रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन के पद पर पदस्थापित है। कटिहार रेल मंडल में नए डीआरएम के आने पर सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता सहित अन्य रेल अधिकारियों द्वारा कटिहार स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। नए डीआरएम ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here