Home #katihar राजवाड़ा पंचायत के राजपूत टोला चांपी मे शिवालय की स्थापना एवं संकृतन...

राजवाड़ा पंचायत के राजपूत टोला चांपी मे शिवालय की स्थापना एवं संकृतन से ग्रामीणों मे खुशी

10
0

देवाधिदेव महादेव का प्रिय माह सावन का महीना शुरू होते ही सारा क्षेत्र शिव की भक्ति मे डूब जाता है l स्थानीय शिवालय सहित जलाभिषेक के लिए क्षेत्र की सड़को पर जाते काँवरियो के बोलबम व हर हर महादेव के जयकारों से सारा क्षेत्र शिव मय के रंग मे रंग जाता है l
सावन के इसी पवित्र माह मे राजवाड़ा पंचायत स्थित राजपूत टोला चांपी मे शिवालय की स्थापना से पंचायत क्षेत्र शिव मय बन गया है l साथ ही शिवालय स्थापना से पंचायत वासियों मे ख़ुशी की लहर है l शिवालय की स्थापना के मौके पर मंदिर कमिटी के साथ साथ ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर प्रांगण मे 48 घंटे का हरिनाम संकृतन का आयोजन किया गया है l जिसमे सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालू पहुंचकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं l मंदिर कमिटी के अध्यक्ष चंदन सिँह,सचिव हरेंद्र सिँह,जितेंद्र सिँह, शिवशंकर सिँह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया की शिवालय नहीं होने से श्रद्धांलुओं को लंबी दुरी तय कर जलाभिषेक के लिए अन्यत्र शिव मंदिर जाना पड़ता था l अब गांव मे शिवालय की स्थापना होने से शिव भक्तो को पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने मे सहूलियत मिलेगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here