Home #katihar कचना थाना के नए भवन का हुआ भव्य उद्घाटन, SP शिखर चौधरी...

कचना थाना के नए भवन का हुआ भव्य उद्घाटन, SP शिखर चौधरी ने किया शुभारंभ

10
0

अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत।कचना थाना के नए भवन का उद्घाटन । एसपी शेखर चौधरी ने किया, पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया,एसपी शिखर चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा नए भवन में पहले की अपेक्षा अधिक जगह है, भवन में कार्यालय से लेकर आवास, मीटिंग रूम सहित सभी तरह के आवश्यक कमरा बनाए गए हैं, थाना में भारी संख्या में पुलिस बल रखने की भी जगह होगी जिस कारण विशेष परिस्थिति में क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सकेगी, थाना, कचना स्टेशन ,के पास सीमित स्थान पर संचालित हो जगह की कमी जनता की मांग प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए नया थाना भवन बिघोर पंचायत में निर्मित किया , नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे थाने का संचालन अधिक प्रभावी और जनता के अनुकूल हो सकेगा, स्थानीय लोगों ने भी थाना के नए भवन का स्वागत क्षेत्र में विधि व्यवस्था बेहतर होगी, संवेदक बबलू राय ने बताया कचना थाना हाईटेक सुविधा से लैस मजबूती के साथ कार्य किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना, बिघोर पंचायत के मुखिया मुजफ्फर, पंचायत समिति सदस्य एहसान, बारसोई के पुलिस अंचल निरीक्षक तरुण कुमार तरुणेष, कचना थाना अध्यक्ष गौरव कुमार गौरव, बारसोई थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, आबादपुर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार तेलता ओपी प्रभारी सलाउद्दीन।सहित अनुमंडल के सभी लोग उपस्थित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here