अपर सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना डॉ महेंद्र पाल ने अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश । मामले में लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई। किसी भी अधिकारी द्वारा जानबूझकर किसी मामले में लंबित रखा जाता है। समस्याओं को अनदेखी किया जाता है। तो कार्रवाई होगी। फरियादों की समस्याएं सुनी जमीन दस्तावेज अपडेट करने के लिए 16 अगस्त से महा अभियान शुरू होने जा रहा है ।भू अभिलेख जमीन का दस्तावेज को अपडेट करने को लेकर शुरुआत होने वाली है। जिसमें 16 अगस्त से लेकर 20 सितंबर तक या अभियान चल चलेगा। इसका उद्देश्य भूमि संबंधित दस्तावेजों को पारदर्शिता लाना है। जनता को जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारो की सुविधा सीधे उनके द्वारा तक पहुंचना है। अभियान के तहत डिजिटल जमाबंदी में गड़बड़ी सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण ,बटवारा, छुट्टी भी जमाबंदी में ऑनलाइन किया जाएगा। इसके साथ ही खाता खेसरा रखवा लगन जैसे अशुद्धियों को ठीक किया जाएगा। मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी कराई जाएगी। संयुक्त जमाबंदी में मौखिक बंटवारे के बावजूद अंश धारकों के नाम से अलग जमाबंदी सुनिश्चित की जाएगी। हर घर तक पहुंचेगी जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारो की सुविधा नाम खाता, खेसरा ,रखवा, लगन, जैसे गलतियों की जाएगी ठीक। प्रत्येक पंचायत में सरकारी भवन में हल्का बार विशेष शिविर लगाए जाएंगे। आवेदन पत्र जरूरी कागजात के साथ जमा किए जा सकते हैं। प्रत्येक हल्का में सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियां में किए जाएंगे। लोगों का आवेदन पत्र भरने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वेबसाइट पर भी जानकारी लेने के लिए राजस्व एवं भूमि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है। अलावा विभाग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी संबंध में जानकारी दी जाएगी।