Home #India #Nepal border प्रकृति संस्कृति संरक्षण अभियान के अंतर्गत शिवालय परिसर में लगाया गया शिवलिंग...

प्रकृति संस्कृति संरक्षण अभियान के अंतर्गत शिवालय परिसर में लगाया गया शिवलिंग का पौधा।

8
0

भारत नेपाल मेत्री पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत चलाए जा रहे प्रकृति संस्कृति संरक्षण अभियान के अंतर्गत विराटनगर के वानसखंडी शिवालय परिसर में देव वृक्ष शिवलिंग का पौधा रोपण किया गया है , कार्यक्रम के संयोजक महेश साह स्वर्णकार व राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान बीते दो वर्ष से निरन्तर भारत नेपाल सीमा के विभिन्न जिलों के धार्मिक स्थलों पर शिवलिंग व रुद्राक्ष के पौधा लगाया जा रहा है। वही इस कार्य के प्रेरणा श्रोत वृक्ष मानव के नाम से परिचित सुरेश शर्मा है, जिनके प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

वातावरण को स्वच्छ करने में शिवलिंग के पौधे की अहम भूमिका।

संयोजक शर्मा व स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से बताया कि शिवलिंग का पौधा तीन से चार वर्ष में बड़े आकर का पौधा का स्वरूप ले लेता है जो प्रचुर मात्रा में कार्बन को सोखता है व ऑक्सीजन प्रदान करता है वही भूमिगत जल संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाता है इसलिए यह अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। वही इस पौधा रोपण कार्यक्रम में डॉक्टर एसएन झा, बिनोद झा, संजू साह सहित मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here