Home #katihar राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आज बनेगी रणनीति

राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आज बनेगी रणनीति

6
0

बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में दिन के 2:30 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम मुख्य रूप से शामिल होंगे एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉo शकील अहमद खान भी मौजूद रहेंगे इसी को लेकर मंगलवार को राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित हुई इस बैठक में बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में होने वाले महत्वपूर्ण बैठक की सफलता पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में कटिहार जिला कांग्रेस के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक,सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। सुनील कुमार यादव ने कहा कि विशेष रूप से इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉo शकील अहमद खान शामिल होंगे और सभी को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के कटिहार आगमन और महत्वपूर्ण बैठक की सफलता को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने तमाम जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी से इस इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का अपील किया है। मौके पर महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव,मो०मुश्ताक आजम, प्रहलाद कुमार गुप्ता, शहनवाज खान, पप्पू खान,अवधेश कुमार मंडल, प्रदीप कुमार पासवान, निखिल कुमार सिंह, सन्नी सिंह, अखिलेश पोद्दार, सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here