कटिहार जिला के मनिहारी नगर स्थित अनुमंडल पत्रकार संघ कार्यालय में रविवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कटिहार पत्रकार संघ (KPS) के जिला अध्यक्ष निरंजन सिंह ने की, जबकि संचालन कोषाध्यक्ष नीरज महतो ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करना रहा।
बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों को यथावत रखते हुए संगठन को और अधिक सशक्त और सक्रिय बनाने पर सहमति बनी। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कटिहार जिले के सभी अनुमंडलों में पत्रकारों की भागीदारी और संगठनात्मक मजबूती सुनिश्चित करते हुए जल्द ही जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष निरंजन सिंह ने बताया कि कटिहार पत्रकार संघ (KPS) का पंजीकरण 8 वर्ष पूर्व ही हो चुका है। इसके बाद से ही संगठन ने पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकार और संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। बैठक में यह बात प्रमुखता से रखी गई कि वर्तमान समय में पत्रकारों को कई स्तरों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में संगठन को और सक्रिय होकर उनकी आवाज उठानी होगी।इस क्रम में यह निर्णय भी लिया गया कि पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की मांग की जाएगी।
इस क्रम में यह निर्णय भी लिया गया कि पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की मांग की जाएगी।
बैठक में रंजीत कुमार, प्रीतम ओझा, मिथिलेश झा, राजेश सिंह, मदन सिंह, मिट्ठू साजन, इम्तियाज, सनोबर, जैद आलम, रईस सहित कई पत्रकार साथी मौजूद थे। सभी ने एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।