Home #katihar कटिहार में खुशी की लहर: 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से हजारों...

कटिहार में खुशी की लहर: 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से हजारों उपभोक्ता लाभान्वित

9
0

कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित।जनता में खुशी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना” के तहत पूर्णत: नि:शुल्क 125 यूनिट बिजली बिल के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संवाद कार्यक्रम मुख्यालय में विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता विद्युत् , मिथिलेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रखंड पंचयात राज पदाधिकारी संतोष कुमार, जदयू नेता रौशन अग्रवाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार शाह,एस आई रणधीर कुमार एवं विद्युत् कर्मी, विद्युत् उपभोक्ताओं के साथ सम्मलित हुए। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलने लगा हैं।योजना 01 अगस्त 2025 से बिहार में लागू कर दी । बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के सफल क्रियान्वन हेतु सरकारी कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा लोगों में जागरूकता अभियान चलाने को कहा योजना के तहत उपभोक्ताओं की खपत 125 यूनिट या उससे कम हैं। बिजली बिल नहीं देना होगा। इससे आम जन को आर्थिक राहत मिलेगी बिजली उपभोग को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी। इस योजना के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों ,शहरी क्षेत्रों के हजारों उपभोक्ताओं को शामिल फीडरवार उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर समायोजन का कार्य प्रारंभ किया गया हैं। जिले में योजना के सुचारू कार्यान्वयन और समय पर लाभ मिलने से खुश उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया । स्थानीय लोगों का कहना योजना राज्य के गरीब , मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायक महबूब आलम, लोगों ने बधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here