Katihar:
भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने जनता को बड़ी सौगात दी है। बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सड़क एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत काजी टोला से बारियोल भाया शिवानंदपुर तक नई सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर विधायक ने जनता को भरोसा दिलाया कि विकास की रफ्तार कभी थमेगी नहीं।
कटिहार जिले में विकास कार्यों को लेकर आज एक अहम कदम उठाया गया।
भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने ग्रामीण सड़क एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत काजी टोला से बारियोल भाया शिवानंदपुर तक 8.250 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही लगभग 400 मीटर पीसीसी ढलाई भी की जाएगी।
सड़क निर्माण के बाद करीब 6 वर्षों तक इसका रखरखाव और मेंटेनेंस किया जाएगा, जिस पर लगभग 1 करोड़ 2 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी।
निर्माण कार्य की देखरेख बिहार के जाने-माने संवेदक उमाकांत सिंह करेंगे, जबकि कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बारसोई के इंजीनियर राजन कुमार और विकास कुमार की निगरानी में निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक महबूब आलम ने कहा कि –
“जनता ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ उन्हें सेवा का मौका दिया है, वे उसे टूटने नहीं देंगे। बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज को बुलंद करते हुए संघर्ष और विकास दोनों साथ-साथ किए जा रहे हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अभी से जनता के बीच जाएं और जनसंपर्क अभियान को तेज करें।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी लगातार संपर्क में रहकर बलरामपुर और बारसोई प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि विश्वास और उम्मीद कभी नहीं टूटने देंगे।
सड़क निर्माण के शुभारंभ से स्थानीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई और मौके पर जिंदाबाद के नारे गूंज उठे।
इस अवसर पर माले नेता काजी शाहबाज, सोनू यादव, शिवकुमार यादव, मुखिया आरजू अजीजी, नियाज अहमद अंसारी, आबन अंसारी, मुखिया बेलाल कादरी, शहाबुद्दीन, काजिम इरफानी, जूही महबूबा, मुखिया काजी नज़रुल शाहिद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
















