Home #katihar अपर सचिव डॉ. महेंद्र पाल गोरखनाथ धाम पहुंचे, पूजा-अर्चना व जनसमस्याओं का...

अपर सचिव डॉ. महेंद्र पाल गोरखनाथ धाम पहुंचे, पूजा-अर्चना व जनसमस्याओं का किया समाधान का आश्वासन

144
0

कटिहार जिले से बड़ी खबर… राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के अपर सचिव डॉ. महेंद्र पाल ने गोरखनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ और मां काली की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के अपर सचिव डॉ. महेंद्र पाल ने मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ और मां काली की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

मौके पर स्थानीय लोगों और कमेटी के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। फूल, गुलदस्ता और शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
लोगों ने कहा कि डॉ. महेंद्र पाल बिहार के सबसे तेज-तर्रार और ईमानदार अधिकारी माने जाते हैं।

भव्य स्वागत के बाद फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं और कई मांग पत्र भी सौंपे।

अपर सचिव ने मौके पर ही अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि –
जनता की समस्याओं का जल्द निपटारा किया जाए। किसी भी मामले में लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर आजमनगर के अंचल अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बिहार सरकार की ओर से भू-अभिलेख अपडेट और राजस्व सुधार अभियान चलाया जा रहा है।
इसका उद्देश्य भूमि से जुड़े दस्तावेजों को अपडेट और सुधार कर जनता को आसानी से सुविधा उपलब्ध कराना है।

मौके पर कमेटी के सदस्य अक्षय सिंह, पिंटू यादव, सनी, नेत्री सीमा, उमेश यादव, राधाकांत घोष, अशोक सरावगी, बारसोई के जमींदार बिप्लोप बोस, मनोज शाह, भारती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here