Home #Katihar rail mandal महिला यात्री से जेवर लूटने वाला शातिर चढ़ा आरपीएफ के हत्थे, सोने...

महिला यात्री से जेवर लूटने वाला शातिर चढ़ा आरपीएफ के हत्थे, सोने की बाली बरामद

19
0

कटिहार रेलमंडल अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पूर्णिया मो. शोएब आलम खान के नेतृत्व में आरपीएफ की विशेष टीम ने सोमवार को एक महिला यात्री से मंगलसूत्र झपट कर भागने के मामले में एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान आरपीएफ द्वारा अभियुक्त के पास से 2.05 मिलीग्राम वजन की सोने की बाली भी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई आरपीएफ द्वारा बीते 10 अगस्त 2025 को प्राप्त रेल मदद शिकायत संख्या 2025081003684 के आधार पर की गई। जिसमें ट्रेन संख्या 75257 पुर्णिया–सहरसा डेमू ट्रेन में एक महिला यात्री से मंगलसूत्र झपटने की शिकायत दर्ज की गई थी।
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पूर्णिया और रेल पुलिस पुर्णिया के संयुक्त नेतृत्व में घटना स्थल के पास किमी संख्या 0/8–0/9 पर घात लगाकर मॉनिटरिंग की जा रही थी। इसी क्रम में जैसे ही ट्रेन उक्त चिन्हित लोकेशन से ट्रेन गुजरी, एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा और आरपीएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 34 वर्षीय मोहम्मद सिराज आलम उर्फ फिरोज है जो पूर्णिया जिला का बंगाली टोला का रहने वाला बताया जाता है। वही पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना दोष स्वीकार किया कि वह अपने साथी मो जियाउद्दीन के साथ मिलकर ट्रेन में वृद्ध महिला यात्रियों के गहने झपटता था।
बाद में आरपीएफ द्वारा अभियुक्त को जब्त सामग्री के साथ सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए रेल थाना पुर्णिया को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में रेल थाना पुर्णिया ने केस संख्या 16/25 व्यक्त व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज करते हुए पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही उक्त पीड़ित यात्री ने अपना खोया हुआ सोने का सामान के बरामद की सूचना पर खुशी जाहिर करते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि रेल मदद ऐप काफी सक्रिय और कारगार है। जिसपर शिकायत दर्ज करने पर रेल पुलिस अथवा रेल प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाती है। जो सबके लिए वर्तमान में काफी कारगार साबित हो रहा है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी आरपीएफ पूर्णिया द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में कई संदिग्ध मामलों का सफलतापूर्वक उद्वेदन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here