आज नगर में निकाले गए जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का शांतिपूर्ण और भव्य समापन टाउन हॉल में हुआइस अवसर पर नागरिक सुरक्षा दल के स्वयंसेवकों ने भी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाया।
टाउन हॉल कार्यक्रम में माननीय मेयर साहिबा और मैंने शिरकत की और सभी को ईद मिलाद की मुबारकबाद दी।
यह दिन हमें पैग़म्बर साहब की शिक्षाओं – शांति, भाईचारा और इंसानियत की सेवा – को याद करने का अवसर देता है।
आइए हम सब मिलकर अपने शहर की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी सौहार्द को और मज़बूत करें।
















