Home #India #Nepal border राम कथा श्रवण ही नहीं मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श को जीवन...

राम कथा श्रवण ही नहीं मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श को जीवन में भी लागू करे: ~खापुंग

37
0

जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल में भी पत्रकारिता के साथ धार्मिक सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभाते रहे भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष व श्री हरि सत्संग समिति के प्रदेश सलाहकार राजेश कुमार शर्मा को सत्यनारायण मंदिर के धर्मशाला में नो दिनों तक चले श्री हरि सत्संग समिति के व्यस्कार के श्री राम कथा के समापन के अवसर पर श्री शर्मा को प्रदेश प्रमुख (राज्यपाल)परशुराम खापुंग के द्वारा बेहतर सामाजिक समन्वय को लेकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रमुख श्री खापुंग ने कहा कि आज के समय में व पूर्व के समय में में खुद काफी परिवर्तन महसूस करता हूं आज इंसान धर्म के जगह अन्य विकृति के तरफ उन्मुख हो रहे हैं आज भाई को भाई से मेल नहीं है चाचा भतीजे के संबंध में कटुता है राम कथा के श्रवण ही नहीं जीवन में भी लागू अगर मनुष्य करे तो कई प्रकार के कष्ट तनाव से मुक्ति मिलेगी । वही ब्यास कथाकार सुश्री शर्मिला किशोरी जी के संगीतमय कथा ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भीखम चंद सरल, महेश साह स्वर्णकार, बीरेंद्र बुढाथोकी, अरविंद साह, शिवरतन जोशी सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे तो कार्यक्रम का संचालन विद्यानंद मांझी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here