Home #India #Nepal border पंचम वाहिनी में सेनानायक सुरेंद्र विक्रम के अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का...

पंचम वाहिनी में सेनानायक सुरेंद्र विक्रम के अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन।

8
0

पंचम वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल चम्पावत में कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में जवानों की समस्याओं तथा सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए।इसके साथ ही, एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत बलकार्मिकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव तथा यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साइबर सुरक्षा एवं ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े खतरों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। वाहिनी के सीमाचौकियों पर तैनात बलकार्मिकों द्वारा स्थानीय नागरिकों को भी जागरूक किया गया और स्वच्छता अभियान चल्या गया । इसी क्रम में, पंचम वाहिनी के उप-निरीक्षक (सामान्य) अनंत राम, जिन्होंने अपना सेवा काल पूर्ण कर सेवानिवृत्ति प्राप्त की, को सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here