Home #Katihar rail mandal कटिहार रेलमंडल में भी धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा कई...

कटिहार रेलमंडल में भी धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा कई जगहों में मनाया गया

29
0


रेल छेत्र में कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में ऑपरेटिंग कमियों द्वारा धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। वही न्यू कॉलोनी स्थित चिल्ड्रंस पार्क और अन्य पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। न्यू कॉलोनी में विशाल पंडाल बनाया गया था। जहां बच्चों के लिए अलग अलग तरह के झूला, अलग अलग तरह के चार्ट और खाने पीने के स्टॉल्स आदि मौजूद थे। खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जगह-जगह लोगों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की। बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है । जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश,विदाई समारोह, नए व्यापार का शुभारंभ होता जगह जगह देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here