कटिहार रेल मंडल अंतर्गत प्रयागराज से कटिहार की ओर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित आधे दर्जन से अधिक ट्रेनों के मंगलवार को अविलंब घंटों लेट परिचालन से यात्रियों को यात्रा के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ट्रेन नंबर 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 15 घंटे लेट कटिहार पहुंची। इसी तरह ट्रेन नंबर 12488 सीमांचल एक्सप्रेस लगभग 20 घंटा लेट, ट्रेन नंबर 15484 महानंदा एक्सप्रेस 10 घंटा लेट, ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 11 घंटा लेट कटिहार पहुंची।
वही मंगलवार की ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा 8 घंटे 15 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाया गया। अब सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार की जगह बुधवार को सुबह को सुबह 5:00 बजे जोगबनी से खुलेगी । इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15483 महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा अविलंब लेट परिचालन के कारण अलीपुरद्वार से 22 घंटे बाद अर्थात बुधवार को सुबह 8.30 बजे रि शेड्यूल किया गया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने बताया कि आज की ट्रेन कल और कल की ट्रेन परसो परिचालित होने से उनके बीच काफी असमंजस का माहुल बन गया है। रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज होकर कटिहार आने वाली ट्रेन को कानपुर हाजीपुर या कानपुर पंडित दिन दयाल उपाध्याय के बीच मार्ग परिवर्तित कर परिचालित किया जा रहा है। जिससे ट्रेन घंटों लेट हो जा रही है। वही यात्रियों ने प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर कर अपार भीड़ और लोगों की आस्था को देखते हुए कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2025 को महाकुम्भ 2025 के रुप में भी जल्द ही घोषित किया जा सकता है।















