बिहार के कटिहार मे लंबे अरसे के बाद टार्जन सर्कस का उद्घाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा किया गया, हलाकि सर्कस का नाम कटिहार वासी भूल चुके थे लेकिन कटिहार के दुर्गा स्थान के परिसर मे विदेशी कलाकारों द्वारा किये गये परफॉरमेंस का आकर्षण कटिहार वासी को अपनी और खींच रहे रहे हलाकि जब सर्कस की बात होती है तो लोगो के जेहन मे शेर हाथी घोड़ा और कई अन्य तरह के जानवर द्वारा दिखाए गये करतब याद आते है लेकिन अब समय के साथ बहुत कुछ बदल गया है सरकार द्वारा एनिमल पप्रेवंशन एक्ट के तहत सर्कस मे जानवरो द्वारा दिखाए गये करतब और जानवरो को रखने पर प्रतिबन्ध लग गया है लेकिन किसी तरह केन्या के कई कलाकारों के द्वारा कटिहार मे आये टार्जन सर्कस मे बेहतर करतबे लोगो को बरबस अपनी और आकर्षित कर रहे है, सर्कस के मैनेजर इस बात से इतिफ़ाक़ रखते है की अब सर्कस मे पहले वाली बात नहीं रही लेकिन उनकी कोशिश है की कटिहार मे अपने सिमित संसाधनों और चुने हुए कलाकार द्वारा दिखाए जाने वाले करतब लोगो का जबरदस्त मनोरंजन करेंगे वही केन्या से आये कलाकार की माने तो उनकी पूरी कोशिश है की कटिहार के लोगो का खूब मनोरंजन करेंगे
















