भारतीय रेलवे ने विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 में आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक वृहत्त लॉजिस्टिकल प्रयास किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि अब तक रिकॉर्ड संख्या में 53 करोड़ श्रद्धालुओं में पवित्र स्नान किया है। रेलवे ने सुरक्षित और सकुशल तीर्थ यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए बुनियादी संरचना के उन्नयन,अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं और उन्नत भीड़ प्रबंधन में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
भारतीय रेलवे ने महाकुंभ 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व आगमन को समायोजित करने के लिए बड़ी संख्या में ट्रेन परिचालन शुरू किया है, जिससे सुचारू और कुशल परिवहन सुनिश्चित हो सके। कुल 13,000 ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जिनमें से 12,583 का परिचालन हो चुका हैं, जिससे लाखों श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा की सुविधा मिल रही है। 13 जनवरी 2025 से 3.09 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री रेल द्वारा यात्रा कर चुके हैं, जिससे यह सबसे बड़े लॉजिस्टिक उपक्रमों में से एक बन गया है। यात्रियों की आवाजाही को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए सभी मालगाड़ियों का रूट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) में परिवर्तित कर दिया गया है, ताकि यात्रीवाही ट्रेन नेटवर्क को मुक्त किया जा सके।
यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए, भारतीय रेलवे ने महत्वपूर्ण बुनियादी संरचना के उन्नयन का कार्य किया है, जिसमें 9 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, 48 नए प्लेटफार्मों और 21 फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण तथा सुरक्षा बढ़ोतरी के लिए 1,186 सीसीटीवी कैमरों की स्थापना शामिल है। भीड़भाड़ को कम करने के लिए 151 मोबाइल यूटीएस काउंटर सहित 554 टिकटिंग प्वाइंट्स के साथ टिकटिंग को सरल बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्यों तक आसानी से पहुंचने में मदद करने के लिए एक कलर- कोडेड नेविगेशन सिस्टम लागू किया गया है।
वही सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के मामले में, भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल के 13,000 कर्मियों, सरकारी रेलवे पुलिस और अर्धसैनिक के 10,000 कर्मचारियों और सुचारू ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए 3,000 से अधिक रनिंग स्टाफ की तैनाती की गई है। स्टेशनों, मंडलों, जोनों और रेलवे बोर्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, ताकि वास्तविक समय में निगरानी की जा सके और जन प्रवाह को कुशलता से प्रबंधित किया जा सके।
इस भव्य आध्यात्मिक समागम के दौरान प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के साथ ये व्यापक उपाय भारतीय रेलवे की एक सुरक्षित, आरामदायक और सुव्यवस्थित तीर्थ यात्रा का अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।
कटिहार रेल मंडल से सीमांचल के हजारों यात्री प्रतिदिन जोगबनी ,फारबिसगंज ,अररिया , पूर्णिया, बारसोई , किशनगंज , कटिहार के रास्ते महाकुंभ प्रयागराज व अन्य जगह पर अपनी सुगम यात्रा सुनिश्चित कर रहे है।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि कटिहार रेल मंडल अंतर्गत नियमित रूप से चलने वाली ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस , महानंदा एक्सप्रेस , अमरपाली एक्सप्रेस सहित साप्ताहिक ट्रेन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग प्रयागराज स्थित महाकुंभ में के लिए अथवा अन्य जगहों के लिए यात्रा किए है। जिस दौरान कटिहार रेल मंडल से बीते 14 फरवरी को कुल 3896 अनारक्षित एवं 2227 आरक्षित टिकट की बुकिंग हुई है , इस प्रकार 15 फरवरी को 2827 और अनारक्षित एवं 2249 आरक्षित टिकट की बुकिंग हुई है। वही 16 फरवरी 2025 को 2621 अनारक्षित एवं 1068 आरक्षित टिकट , 17 फरवरी को 561 अनारक्षित और 598 आरक्षित टिकट, 18 फरवरी 2332 अनारक्षित एवं 575 आरक्षित टिकट पूरे कटिहार रेलमंडल से बुकिंग हुई है। जबकि 19 फरवरी को कटिहार रेलमंडल से राजधानी एक्सप्रेस सहित कुल सभी ट्रेनों को मिलाकर रेल मंडल अंतर्गत 6931 यात्रियों यात्रा की है।
वही कटिहार रेल मंडल अंतर्गत महाकुंभ के अवसर पर स्टेशन पर लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है।जबकि ट्रेनों के लेट परिचालन की स्थिति में यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया स्टेशन क्षेत्र में प्लेटफार्म पर ही बनाया गया है। जहां अपने ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए पीने का शुद्ध पानी ,बिजली, उद्घोषणा , उठने बैठने आदि सहित कई व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की अपार भीड़ को देखते हुए 24 घंटा रेल अधिकारी, कर्मी और सुरक्षा के जवान मौजूद है। जहां रेल और जिला बल द्वारा ट्रेनों में यात्रियों को टिकट रहने की स्थिति में लाइन लगाकर क्रमबद्ध तरीके से चढ़ाया जा रहा है । जिसकी मॉनिटरिंग के लिए डीआरएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व के रेल अधिकारियों का विशेष टीम लगातार स्टेशन पर घूम घूम कर यात्रियों की सुविधा का जायजा ले रहा है। वही बुधवार की संध्या मुख्यालय मालीगांव से कटिहार आकर आरपीएफ के आईजी सह प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर के अरुल जोथी द्वारा भी कटिहार स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए गए।
















