Home #katihar कटिहार में मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार! 15,000 का  इनामी पवन यादव के...

कटिहार में मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार! 15,000 का  इनामी पवन यादव के पास से देसी कट्टा भी बरामद

154
0

कटिहार जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और 15,000 का इनामी बदमाश पवन कुमार यादव को कोढ़ा अनुमंडल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोढ़ा सदर-2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर इस नामजद अपराधी को दबोचा। पवन यादव के विरुद्ध बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक फायरिंग कांड में प्राथमिकी दर्ज थी।
यह घटना 09 जनवरी 2025 को घटित हुई थी, जब अपराधियों ने धनंजय यादव (पिता- स्व. आनंदी यादव, निवासी- काढ़ा गोला घाट, थाना बरारी) को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस संबंध में बरारी थाना कांड संख्या 10/25, दिनांक 10.01.2025, धारा 109/3(5) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन कुमार यादव (उम्र 32 वर्ष), पिता- सुपेन्द्र यादव, निवासी- कृषि फार्म, थाना बरारी, जिला कटिहार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 01 देशी कट्टा,01 जिंदा कारतूस,01 खोखा पुलिस ने बरामद किया।
गिरफ्तार पवन यादव पर पहले से बरारी थाना में डकैती (धारा 392),सहित कांड संख्या 303/23, दिनांक 13.09.2023,कांड संख्या 378/23, दिनांक 06.11.2023के आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही
अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई को कटिहार पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे इलाके में अपराध पर नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here