कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में आज बकरीद का त्यौहार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह स्थानीय ईदगाहों एवं मस्जिदों में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
इस अवसर पर कोढ़ा के एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि त्योहार के दौरान और आगामी दिनों तक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
एसडीपीओ ने आम लोगों से भी अपील की कि वे शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। मौके पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी तैनात रहे, जिससे ईद का त्योहार शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
प्रशासन की सक्रियता और लोगों की सजगता के कारण कोढ़ा क्षेत्र में बकरीद पूरी तरह शांतिपूर्ण रही।
















