कटिहार रेल मंडल अंतर्गत इंजीनियरिंग विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थापित अनिल कुमार मिश्रा का गुरुवार को रेलवे ट्रैक के चपेट में आ जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार रेल पुलिस को ट्रेन से गोशाला के समीप एक 50 व्यक्ति के रन ओवर की एक सूचना मिली। जिसकी पहचान उनके परिजन द्वारा बाद में किया गया। मृतक रेलकर्मी अनिल कुमार मिश्रा डीआरएम कार्यालय स्थित इंजीनियरिंग विभाग के डब्लू 7 अंतर्गत क्लर्क के पद पर स्थापित थे। फिलहाल रेल पुलिस द्वारा रेल थाना में यूं डी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और बाद में उनके परिजनों को रेल पुलिस द्वारा शव को सुपुर्द कर दिया गया । रेल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। मामला हत्या या आत्महत्या का है इस बात की अभी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है।