विगत रात बिहार के सुप्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका जी की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई इससे पूरे बिहार के व्यापारी समाज के साथ-साथ आम जनमानस भी स्तब्ध है। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने व्यापारियों की हत्या और बिहार में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों पर अपनी चिंता वक्त करते हुए बिहार के डीजीपी एवं सूबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो और स्पीड ट्राईल चला कर ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले कार्यवाही की मांग की। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की जानकारी देते हुए नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि विगत सालों पहले अपराधियों द्वारा उनके पुत्र की भी हत्या कर दी गई थी उससे पूर्व उनके भाई विजय खेमका जी पर अपराधियों ने गोलियों की बरसात कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था बड़ी मुश्किलों से उनकी जान बचाई जा सकी थी ।बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है की आए दिन जब चाहे जिस वक्त किसी न किसी व्यापारी की हत्या एवं भयादोहन का प्रयास अपराधियों द्वारा होता रहता है निरंकुश हो चुके अपराधियों पर लगाम लगाने की जरूरत है एवं कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अनिल चमरिया, विमल सिंह बेगानी,विश्वनाथ मुकीम ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गोपी तंबाकूवाला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मोहम्मद नौशाद चेंबर सदस्य डॉ० अनवर आलम गुलाब, अरुण परशुरामपुरिया, रंजीत जैसवाल,नरेश शर्मा, अजय शाह, संतोष गुप्ता , अजय सिंघानिया,राजकुमार मुरारका, बबई भट्टाचार्य, चेंबर उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद चौरसिया ,क्लॉथ मर्चेंट के प्रसिद्ध व्यवसायी शिव प्रकाश गाड़ोदिया ,सचिव दिलीप बंसल, रवि आजाद शांति जायसवाल आदि कई सम्मानित व्यवसायी एवं सभी चैंबर सदस्यों ने इस हत्याकांड की घोर निंदा और तीव्र भर्तस्ना की है। चेंबर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से अपील करते हुए कहा है कि करते हुए कहा है कि पुलिस तंत्र को और अधिक दुरुस्त करने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। गोपाल खेमका हत्याकांड से पूरे व्यवसायी समाज दहशत में हैं जरूरत है पूरे बिहार में कानून का राज स्थापित हो ताकि राज्य के व्यापार एवं उद्योग को गति मिल सके।















