Home #purnia पूर्णिया-सुपौल दहेज विवाद सुलझा, केंद्र में मिलकर साथ लौटे दंपती

पूर्णिया-सुपौल दहेज विवाद सुलझा, केंद्र में मिलकर साथ लौटे दंपती

11
0

पूर्णिया जिला के रुपौली थाना बहुदूरा बस्ती की एक बेगम ने सुपौल जिले के पिपरा थाना के अपनी सोहर पर दहेज प्रातरना का मुकदमा किया जिसमें आरोप लगाया गया कि दहेज के लिए पति द्वारा एवं ससुराल वालों द्वारा बराबर प्रताड़ित किया जाता है दोनों नहीं बताया की पहली शिकायत थी किंतु अब कोई शिकायत नहीं दोनों मिलने के लिए तैयार थे दोनों को मिला दिया गया दोनों खुशी-खुशी केंद्र से अपने अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए बायसी थाना की एक पत्नी यह शिकायत की वह अपने पति के साथ खुशी पूर्वक रह रही वही उसकी शादी के बाद किसी ने फोन कर कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता था तुम्हारा इंतजार में था तुम दूसरे से शादी क्यों करली यह कह कर उसने उसके साथ बलात्कार किया उक्त बलात्कारी पर पहले से मुकदमा चल रहा है और वह जेल में बंद है इसलिए यहां इस मुकदमा का कोई अचित नहीं है चंद्र ने कहा जब आप पति-पत्नी में कोई शिकवा शिकायत नहीं है इसलिए केंद्र आप को ंं यहां से मुक्त करता है
मामला को समझने में केंद्र की संयोजिका सा महिला थाना अध्यक्ष आर्य पृथ्वी नायडू सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाती वैश्य यंत्री बबीता चौधरी जीनत रहमान रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल एवंकांस्टेबल सुनील कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की आज 30 मामलों की सुनवाई की गई उसमें से चार मामले सुलझाए गए दो उजरी हुई गृहस्ती को फिर से बसा दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here