नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कटिहार के अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में चेंबर सदस्यों का एक शीष्ट् मंडल अपने अध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी के नेतृत्व में एसपी से मिल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर मांगों का ज्ञापन सौंपा । जानकारी देते हुए चेंबर के महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम चेंबर एवं व्यापारियों की ओर से पुलिस कप्तान को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया । चेंबर की तरफ से क्रमशः सुझाव दिए गए ।जिसमें प्रशासन की ओर से चलाई जानेवाली सभी पेट्रोलिंग गाड़ियों में जीपीएस की व्यवस्था की मांग की| जिले के तमाम व्यवसायी और शहरवासी की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए जिले में बेहतर और सुदृढ़ पुलिसिंग व्यवस्था कायम करने की आशा जताई गयी| शहर में सुदृढ़ कानून व्यवस्था से सम्बंधित सुझाव देते हुए शहर के गर्ल्स स्कूल और मारवाड़ी पाठशाला-1 एवं 2, हरि शंकर नायक स्कूल, महिला कॉलेज समेत सभी स्कूलों एवं कालेजों के आसपास गश्ती दल की सक्रियता जाने की मांग की गयी| पुलिस प्रशासन की ओर से चलाई जानेवाली सभी पेट्रोलिंग गाड़ियों में जीपीएस की व्यवस्था होनी चाहिए जिसकी 24 घंटे मोनिटरिंग करने की मांग की गयी| पत्र में कहा गया कि ऐसा देखा जाता है कि थाना से निकलने के बाद गाडियां एक जगह खड़ी हो जाती है जबकि पेट्रोलिंग गाड़ियों का रूट निर्धारण होना चाहिए| साथ ही, पेट्रोलिंग गाड़ियों के शिफ्ट होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उक्त रूट पर मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग की व्यवस्था हो| पर्व-त्योहारों के मद्देनजर शहर के आभूषण दुकानों के आसपास के अलावा बाटा चौक, गोलछा कटरा, गर्ल्स स्कूल रोड, दुर्गास्थान चौक, शिव मंदिर चौक, रविया चौक, रामपाड़ा चौक, पटेल चौक आदि स्थानों पर स्थायी पुलिस बल की स्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति हो ताकि व्यवसायियों एवं ग्राहकों में सुरक्षा की भावना से निश्चिन्त होकर अपना व्यवसाय कर सके| कटिहार के सेमापुर स्थित पटेल चौक पर स्थायी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ बाजार में गश्ती को तेज करने की मांग की गयी| सूखा नशा के प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कठोर से कठोर कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया| सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी टोटो का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य होना चाहिए|
शहर में यातायात व्यवस्था से सम्बंधित दिए गए सुझाव में कहा गया कि शहर की विभिन्न प्रमुख सड़कों के लिए लागू किये गए वनवे का कड़ाई से पालन करवाया जाए, यह नियम सभी प्रकार के वाहनों के साथ-साथ टोटो और ऑटो पर भी लागू हो| नो इंट्री के समय शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया जाय| विनोदपुर सड़क पर इन दिनों दोनों ओर से वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है| इस सड़क को वन-वे कर अविलम्ब चालू करने की मांग की गयी| सालमारी में अवस्थित बाबा गोरखनाथधाम कांवरिया पथ पर शनिवार से सोमवार तक पेट्रोलिंग की पुख्ता व्यवस्था की जानी चाहिए| जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में भी खासकर सोमवार के दिन सुरक्षा बल की स्थायी तैनाती होनी चाहिए| कटिहार नगर निगम क्षेत्र को कलर जोन में बांटा जाय| उदाहरण-स्वरूप डीएस कालेज से बाटा चौक तक चलनेवाले टोटो-ऑटो का एक कोई भी रंग की पट्टी उसकी गाडी पर लगा दी जाय| उसी तरह शरीफ़गंज से शिव मंदिर चौक होते हुए शहीद चौक तक चलनेवाले टोटो और ओटो पर दुसरे रंग की पट्टी लगा दी जाय| डीएस कालेज से हरिगंज चौक, पानी टंकी चौक होते हुए शहीद चौक तक आनेवाले टोटो एवं ऑटो पर उसी तरह तीसरे किसी भी रंग की पट्टी लगा दी जाय| शहर के बीचों बीच गली मोहल्ले में चलनेवाले टोटो एवं ऑटो पर इसी तरह अलग रंग की पट्टी लगा दी जाय| साथ ही, अन्य अलग-अलग मार्गों के लिए अलग-अलग रंगों की पट्टी लगाकर तय किये गए कलर जोन में उसी कलर की पट्टी लगे हुए टोटो और ऑटो चलने लगेंगे तो शहर व्यवस्थित हो जाएगा जिससे जाम की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा
अतिक्रमण से सम्बंधित सुझाव में कहा गया है कि नगर निगम की तरफ से बाजार समिति में 35 कटरा उपलब्ध कराया गया है| न्यू मार्केट डॉ. राजेंद्र प्रसाद पथ में 35 आढ़तिया है जो बड़े-बड़े ट्रकों और ट्रेक्टरों से न्यू मार्केट जाम रखते हैं| ऐसे में इन दुकानदारों को बाजार समिति तिनगछिया में स्थानांतरित किया जाना चाहिए जो कि प्रशानिक इच्छाशक्ति से ही संभव हो सकता है जिससे डॉ. राजेंद्र प्रसाद पथ पर जाम की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी| शिव मंदिर चौक से रबिया चौक तक फल एवं अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण हटाया जाय| शिव मंदिर चौक से चौधरी मोहल्ला चौक होते हुए हरिगंज चौक तक सब्जी, फल एवं खुदरा सामानों के विक्रेता एवं स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण रहता है| इसे हटाने की अत्यंत आवश्यकता है ताकि जाम की स्थिति नहीं बन सके| मिरचाईबाड़ी अम्बेदकर चौक के पास टोटो और ऑटो स्टैंड के साथ यात्री शेड बनाया गया है लेकिन वहां पर सब्जी, फल बेचनेवाले द्वारा अतिक्रमण करने के कारण वहां पर टोटो और ऑटो नहीं लग पा रहा है| बाटा चौक से शहीद चौक होते हुए सदर अस्पताल तक स्थायी दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के सामने फुटकर दुकानदारों की रहेडी, ठेला, चौकी लगवाकर उसके एवज में उनलोगों से किराए के तौर पर मोटी रकम की उगाही कर दुकान लगवाते हैं जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है| ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर आर्थिक दंड लगाया जाय और अतिक्रमण को हटाया जाय ताकि यातायात सुगम हो सके| विनोदपुर रोड पर कमोबेश सभी लोगों ने अपने आवासीय परिसर को व्यवसायिक परिसर (अवैध रूप से) में तब्दील कर डाक्टर एवं दवा दुकानदारों, पैथोलोजी को किराया पर लगा रखा है उन लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के बोर्ड सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण कर लगाते हैं| दुकान एवं कटरा मालिकों द्वारा अपने सामने पार्किंग स्थल नहीं छोड़े जाने से मरीज एवं उनके परिजनों की गाडियां भी सड़क पर ही लगती है| बनिया टोली चौक से गोलछा कटरा चौक होते हुए चौधरी मेडिकल से गर्ल्स स्कूल तक दुकानदार अपनी दुकान का बोर्ड एवं सामान सड़क को अतिक्रमण कर लगाते हैं| कटिहार की विभिन्न सड़कों पर विशेषकर राजेंद्र प्रसाद रोड में सब्जी विक्रेताओं का अतिक्रमण चिंता का विषय है। राजेंद्र पथ 80 फुट चौड़ी सड़क है फिर भी आम नागरिकों को उसमें चलने में परेशानी होती है।
मल्टीलेवल एवं टोटो-ऑटो पार्किंग स्थल पर दिए गए सुझाव में कहा गया है कि शहीद चौक पर पुराना बस स्टैंड की जगह मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था ग्राउंड प्रथम, दूसरी और तीसरी मंजिल तक एवं उसके ऊपर के तल्ले में बाजार में चल रहे तमाम बैंकों की शाखा का स्थानांतरण वहां पर हो| पानी टंकी चौक पर जलमीनार हटाकर वहां मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था हो| विदित हो कि पीएचईडी विभाग द्वारा जलमीनार हटाने की एनओसी विभाग से मिल चुकी है| अड़गडा चौक स्थित नगर निगम की खाली जमीन पर निगम द्वारा पेबर्स लगा दिया गया है वहां पर अविलम्ब टोटो स्टैंड चालू किया जाय| न्यू मार्केट के अन्दर मल्टीलेवल कम्प्लेक्स सह पार्किंग का निर्माण हो ताकि सड़क पर बिकनेवाले साग-सब्जी, फलों की बिक्री पर रोक लग सकेगी और अतिक्रमणमुक्त हो जायेगा|
अपने मांग पत्र में एसपी से विशेष आग्रह करते हुए कहा गया कि अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई व्यवसायियों ने शस्त्र की अनुज्ञप्ति को लेकर लम्बे समय से आवेदन दे रखा है लेकिन अब तक उन्हें अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं हुई जिससे वे चिंतित है| अपने स्तर से इस पर ध्यान देते हुए इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी करने को लेकर आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है| एसपी ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए इस ओर ठोस कदम उठाने का आश्वासन चैम्बर प्रतिनिधिमंडल में शामिल अध्यक्ष महासचिव सहित चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अनिल चमरिया, विमल सिंह बेगानी, शिव प्रकाश गाड़ोदिया, गोपी तंबाकू वाला, गणेश चौरसिया, गणेश डोकनिया ,राजकुमार मुरारका ,श्याम चंद्रवंशी, रवि महावर,अजय साह, अजय सिंघानिया ,दिलीप बंसल, सुशील सुरेखा सहित उपस्थित गणमान्य सदस्यों को दिया|महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि इस बैठक में आरक्षी अधीक्षक महोदय के अलावा डीएसपी सदर, डीएसपी यातायात, अनुमंडल पदाधिकारी, और नगर निगम के अनुमंडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।