Home #purnia पुलिस परिवार परामर्श केंद्र को मिला राज्य महिला आयोग से सम्मान

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र को मिला राज्य महिला आयोग से सम्मान

15
0

राज्य महिला आयोग बिहार की अध्यक्ष माननीय अप्सरा ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पूरे टीम को उनकी सेवा कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है । उन्होंने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को एक प्रशस्ति पत्र दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आप सबों की निस्वार्थ सेवा भाव करना और सामाजिक समर्पण की भावना से पारिवारिक एकता और सामाजिक सौहार्द की दिशा में जो अतुलनीय योगदान दिया जा रहा है वह अत्यंत ही सराहनीय है । साथ ही प्रेरणादायक है । आपकी उल्लेखनीय उपलब्धियां का यह प्रतीक है की बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी द्वारा आप सबों के कार्यों से प्रभावित होकर पांच बार पटना के मिथिलेश स्टेडियम में बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । जो आपके कार्य की गहन सामाजिक स्वीकार्यता को दर्शाता है । केंद्र के सदस्यों द्वारा पति-पत्नी के मध्य उत्पन्न मतभेदों को संवाद और समझदारी से सुलझाने माता-पिता एवं संतानों के बीच उत्पन्न दूरी को प्रेम और विश्वास के सेतु से जोड़ने तथा बिखरते परिवार को फिर से एक सूत्र में पीरोने का जो कार्य किया है वह समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के संपूर्ण टीम को सेवा कार्य हेतु ह्रदय से उन्हें धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है । प्रशस्ति पत्र के माध्यम से उन्होंने यह उल्लेख किया है कीआपके कार्य को सम्मान पूर्वक नमन करती हूं । इस अवसर पे सम्मानित सदस्य  दिलीप कुमार दीपक  स्वाती वैश्य यंत्री बबीता चौधरी जीनत रहमान रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here