Home #katihar कटिहार के पवई चौक पर दर्दनाक हादसा: सड़क पार कर रही महिला...

कटिहार के पवई चौक पर दर्दनाक हादसा: सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

12
0

कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई पंचायत अंतर्गत पवई चौक के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वह सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया और टक्कर मारने वाली कार को आग के हवाले कर दिया।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 (NH-31) को जाम कर दिया। दो घंटे तक लगे इस भीषण जाम के कारण एक से दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूल वैन, एंबुलेंस, ट्रक और यात्री बसें घंटों जाम में फंसी रहीं, जिससे आमजन को भारी परेशानी हुई।

मृतका की पहचान रानी देवी (उम्र 35 वर्ष), पति फुचूल शाह, निवासी मिर्जापुर वार्ड संख्या 7, पंचायत मखदुमपुर, थाना कोढ़ा के रूप में हुई है। उनके पीछे दो छोटे बेटे (उम्र 5 और 7 वर्ष) हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोढ़ा थाना के साथ कोलासी, पोठिया और फलका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार और  प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटवाकर यातायात सामान्य किया।

घटना की जानकारी पर कटिहार के डीडीसी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित भीड़ को देखकर बिना संवाद किए ही लौट गए, जिससे लोगों में और नाराजगी देखी गई।

ग्रामीणों ने घटनास्थल के आसपास स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

जिस कार से दुर्घटना हुई, वह यूनियन बैंक के एक कर्मी की बताई जा रही है। हादसे के बाद कार सवार सभी लोग फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here