भाकपा माले विधायक दल नेता कामरेड महबूब आलम, मुख्य पार्षद विमला देवी, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह,ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर चार योजनाओं का शिलान्यास किया, बारसोई जंक्शन काली मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में शिलान्यास किया । भाकपा माले नेत्री सीमा उमेश यादव, राजद नेता दिलीप राय दीना यादव, आदि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना 2024-2025 के तहत बारसोई स्टेशन काली मन्दिर से रघुनाथपुर चमड़ा गोदाम तक 2 करोड़ 70 लाख की लागत से पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला और कल्वर्ट निर्माण, नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 स्थित मोती मास्टर के घर से ग्रामीण सड़क तक लगभग 99 लाख की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण, वार्ड संख्या 8 स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क से मोलनापुर पीर मजार होते हुए मुख्यमंत्री सड़क तक 79 लाख की लागत से पीसीसी सड़क और नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 14 में पोस्ट ऑफिस रोड से अशोक साहा के घर होते हुए धार कल्वर्ट तक 59 लाख की लागत से पीसीसी सड़क और नाला निर्माण कार्य निर्माण होना। विधायक महबूब आलम सभा को संबोधित करते हुए कहा संघर्ष के साथ विकास कर रहे हैं। धन पद का कोई लालच नहीं नगर क्षेत्र के साथ 65 बलरामपुर विकास हो रहा ।आम जनता से अपील किसी के झांसे बहकावे में नहीं आए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा कार्यकर्ता को एकजुट होकर जनसंपर्क अभियान में जुट जाएं। पूंजीपति सामंती अपराधी फासीवाद ताकत के खिलाफ लड़ाई जारी है। अधिकारियों ,कर्मचारियों को सख्त निर्देश जनता की जो भी समस्याएं जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। अन्यथा कार्रवाई होगी। भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं अगर शिकायत मिलती होगी कार्रवाई। मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अजय महतो, अरमान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद मंडल, नगर अध्यक्ष मुवनेसर आलम, डॉक्टर विजय वर्मा, देवा दास, शिव कुमार यादव, सोनू यादव, इजहार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
















