Home #Katihar rail mandal कटिहार स्टेशन पर आरपीएफ के आईजी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का...

कटिहार स्टेशन पर आरपीएफ के आईजी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का किया सराहना।

16
0

रेल सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ( आईजी सह पीसीएससी ) परमशिव कुमार ने शनिवार को कटिहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कटिहार स्टेशन पर लगे लगेज स्कैनर , रेल सर्कुलेटिंग एरिया, आरपीएफ पोस्ट, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
अपने कटिहार के पहले निरीक्षण के क्रम में आईजी परमशिव कुमार द्वारा रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आरपीएफ सुरक्षा सम्मेलन को भी संबोधित किया गया। जहां उन्होंने आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश देते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
वही आईजी परमशिव कुमार ने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, प्लेटफार्म पर गश्त व्यवस्था और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को नियमित ट्रेन पेट्रोलिंग और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।
आईजी परमशिव कुमार ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कटिहार आरपीएफ कमांडेंट के नेतृत्व में टीम के कार्यों को प्रशंसनीय बताया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान कटिहार रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस अपने आरपीएफ के टीम के साथ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here