कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान में पैक्स अध्यक्ष पदों के कुल चार उम्मीदवारों के पक्ष में मतदातों ने मतदान किया। मतदान के दौरान तीनों बूथों पर मतदाताओं की भीड़ दिन के बारह बजे तक रही। फिर अचानक मतदान केंद्रों पर भीड़ की स्थिती घट गई। जिस कारण उम्मीदवारों में कुछ देर के लिए बैचेनी उत्पन्न हो गया था मगर फिर दो बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ होने लगी। उत्तरी सिमरिया पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। मंगलवार को मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए। वहीं पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर सदर टू एसडी पीओ धर्मेन्द्र कुमार, कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी विकास कुमार बूथों का जायजा लेते देखे गए। जबकि कलेक्टिंग कम पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट भी गस्त करते रहे। पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर ना मार सके। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तीनों बुथों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। कुल मिलाकर कोढ़ा के उत्तरी सिमरिया पंचायत में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में मतदान का कार्य संपन्न हो गया।
















