Home #katihar सावन में मनिहारी स्टेशन पर बंद शौचालय श्रद्धालुओं के लिए बना परेशानी...

सावन में मनिहारी स्टेशन पर बंद शौचालय श्रद्धालुओं के लिए बना परेशानी का सबब

96
0

सावन के महीने में मनिहारी स्टेशन पर भारी संख्या में कावंरिया गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां स्थित सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा रहता है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषकर महिला श्रद्धालुओं को शौच और पेशाब के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।

जब पत्रकारों ने इस स्थिति की पड़ताल की, तो उन्होंने पाया कि स्टेशन पर काम कर रहे मजदूर ताला खोलकर महिला शौचालय का इस्तेमाल कर रहे थे। पूछताछ करने पर मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने उन्हें शौचालय की चाबी दी है, लेकिन केवल उनके उपयोग के लिए।

जब इस बाबत स्टेशन प्रबंधक विद्यासागर महतो से बात की गई, तो उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा कि सार्वजनिक उपयोग के लिए शौचालय को खुला रखा जाता है हालांकि, यह बात सच्चाई से कोसों दूर है, क्योंकि कई यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि शौचालय में हर दिन ताला लटका रहता है।

केंद्र सरकार जहां खुले में शौच मुक्त देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं मनिहारी रेलवे स्टेशन पर शौचालय बंद रखना सरकारी आदेश की अवहेलना जान पड़ता है। यह स्थिति न केवल श्रद्धालुओं के लिए बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here