सुनसरी जिले के पूर्व–पश्चिम लोकमार्ग अंतर्गत भोक्राहा नरसिंह गांवपालिका वार्ड संख्या 3 जलुवा टोल स्थित सडक खण्ड में सोमवार सुबह हुए माइक्रो वेन व बस के भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत होने की पुष्टि जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी ने की है तो 23 लोग घायल होने की बात कही गई है।
जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के पुलिस नायब उपरीक्षक (डिएसपी) योगराज खतिवडा के अनुसार, सुबह करिब 7:15 बजे काँकडभिट्टा से खोटाग दिक्तेल के तरफ जा रहे मे 1 ख 1799 नम्बर के मातृ डिलक्स बस व सप्तरी के राजविराज से विराटनगर जा रहे प्रदेश 2–01–001 ज 0048 नंबर के विंगर माइक्रो में टक्कर होने से दुर्घटना होने की बात कही है। वही इस
दुर्घटना में सुनसरी कोशी गांवपालिका वार्ड संख्या 6 के 70 वर्षीय लक्ष्मण सदा, सप्तरी मधावे गांवपालिका के 35 वर्षीय शंकर मण्डल, विराटनगरके अशोक यादव व अन्य एक लगभग 45–50 वर्षीया महिलाकी मृत्यु हुई है । वही 4 घायल का अवस्था गंभीर है 12 का मध्यम व बाँकी का सामान्य होने की बात पुलिस ने कही है । पुलिस के अनुसार तेज गति में रहे विंगर के द्वारा बस को ओवरटेक करने के क्रम में यह घटना हुई है। बस चालक झापा जिले के अर्जुनधारा नगरपालिका–1 के 36 वर्षीय गोपाल अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है तो विंगर चालक इलाजरत है। घायल को विभिन्न निजी अस्पताल में भेजा गया है।मृतक में कोशी गांवपालिका निवासी 70वर्षीय लक्ष्मण सदा 70, सप्तरी के मधावे गांवपालिका निवासी 35 वर्षीय शंकर मण्डल , सप्तरी के अशोक यादव, विराटनगर निवासी अपरिचित महिला (पहचान होना बाकी ) की मौत होने की बात पुलिस ने कही है।
घटनास्थल में सुनसरी के प्रमुख जिला अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, पुलिस उपरीक्षक सुमन कुमार तिम्सिना, प्रदेश पुलिस अस्पताल ईनरुवा तथा जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के प्राविधिक टिम के द्वारा घायल को रेस्क्यू किया गया था।