नेपाली कांग्रेस के कोशी प्रदेश सांसद भीम पराजुली के द्वारा हुलाकी सडक खंड के रामचोक– हाटखोला निर्माण तत्काल आगे नहीं बढ़ाने पर आमरण अनशन बैठने का घोषणा किया है। बता दें कि इस
6वर्ष में 6 किलोमीटर लम्बी सडक का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे नेपाल के ही नहीं भारत से बड़ी संख्या में रंगेली स्थित संसारी माई स्थान व काली मंदिर पूजा अर्चना को जाने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। रविवार को कोशी प्रदेशसभा बैठक के शून्य समय में बोलते हुए प्रदेश सांसद पराजुली ने कहा कि सरकार से शक्तिशाली ठेकेदार है। की किस कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार सड़क बनाने में कामयाब नहीं हो रहा है तो उसे काली सूची में रखा जाए। उन्होंने
सडक निर्माण के लिए प्रदेश सरकार को अग्रसरता लेने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का काम कह प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती। यह सड़क द्रुत गति से बनवाने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह प्रदेश सभा के आगे ही आमरण अनशन पर बैठेंगे।
6 किलोमीटर सड़क खंड में समस्या
जानकारी के अनुसार इस 6 किलोमिटर सड़क खंड का मुख्य ठेकेदार श्रेष्ठ कन्ट्रक्सन कम्पनी प्रालि था लेकिन निर्माण क्षेत्र में मुख्य ठेकेदार के द्वारा भुपाल श्रेष्ठ को पेटी ठेकेदार के रूप में काम दिया गया था । श्रेष्ठ भी इस ठेके से भागने के बाद इसके जगह पर अभिषेक गिरी आया। वही
हुलाकी राजमार्ग निर्देशनालय, योजना कार्यालय इटहरी के प्रमुख युवराज पोखरेल के अनुसार इस सडक का ठेका 6 वर्ष पूर्व 77 करोड रुपए में दिया गया था । दो वर्ष में निर्माण सम्पन्न करने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन बार बार इसकी समय बढ़ाई गई फिर से समय बढ़ाने की तैयारी की गई है।