Home #Katihar rail mandal रेलवे सुरक्षा बल का विशेष जांच अभियान, कटिहार से पटना तक की...

रेलवे सुरक्षा बल का विशेष जांच अभियान, कटिहार से पटना तक की गई संयुक्त निगरानी।।

16
0

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल कटिहार और एनएफसीटीओ पटना की संयुक्त टीम ने सोमवार को कटिहार जंक्शन से लेकर एनएफसीटीओ क्षेत्राधिकार तक ट्रेनों एवं स्टेशनों पर व्यापक जांच और निगरानी अभियान चलाया।
इस विशेष अभियान में आरपीएफ, जीआरपी, स्टेशन प्रबंधन और K-9 डॉग स्क्वॉड की टीमों ने मिलकर विभिन्न ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों और रेलवे परिसरों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी। जांच के दौरान यात्रियों के सामानों की भी गहन जांच की गई ताकि शराब, विस्फोटक या किसी भी प्रतिबंधित वस्तु की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन के मद्देनजर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवांछित घटना को रोकने के लिए यह निगरानी अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here